लोकल इंदौर २७ फरवरी . शहर में मिलावटखोरों पर सख्ती जारी है। खाद्य विभाग और क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को जिन्सी स्थित गोदामनुमा फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की।यहां गंदगी के बीच मिलावटी, मिथ्याछाप हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और सिंघाड़ा आटा पैकिंग की जा रही थी।पैकिंग पर लेवल भी नहीं लगे थे ।मल्हारगंज पुलिस ने धोखाधड़ी और खाद्य सुरक्षा अधिनियम में केस दर्ज कर फेक्ट्री मालिक अमरलाल ताव्लानी को गिरफ्तार किया है .
प्रशासन को को जिन्सी स्थित मोहन लाला प्रह्लाद् दास एंड संस फैक्ट्री के खिलाफ शिकायते मिल रही थी . खाद्य विभाग और क्राईम बंच ने मिल कर दामनुमा फैक्ट्री पर दबिश दी तो फैक्ट्री पर फैली गंदगी देख भौचक रह गए। मौके से हल्दी, मिर्च पाउडर और सिंघाड़े का आटा जब्त किया गया। गलत पते ,बिना लेबल समान बेचने पर मालिक को धोखाधड़ी और खाद्य सुरक्षा अद्गिनिय्म के तहत गिरफ्तार किया गया है