लोकल इंदौर १४ फरवरी। इंदौर में रविवार सुबह साइकल चलाओ कोरोना भगाओ की थीम पर18 किलोमीटर की फैन राइड का आयोजन किया गया। ये फन राइडर सायाजी चौराहे से प्रारंभ कर संपूर्ण कोरिडोर होते हुए पित्र पर्वत पर समाप्त होगी। इसमें करीब 2 हजार प्रतिभागीयो ने हिस्सा लिया। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने खुद प्रतिभागीयो के हौंसला अफजाई के लिए सायकल चलाई। इसके पहले विजयवर्गीय ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की।
ये भी पढ़े :Indore News Politics :इंदौर के सासंद लालवानी 167 वें नंबर पर https://bit.ly/3rOGjg2
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कि कोराना महामारी के बाद देश में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोग एक साथ साइकिल चलाई । सयाजी से लेकर पितृपर्वत तक 30 किलोमीटर तक लोग साइकल चलाई । इसकी थीम यही है कि “साइकल चलाओ- कोरोना भगाओ” साइक्लोथॉन का उद्देश्य यही है कि लोग साइकल का भी उपयोग करें और कभी-कभी साइकल भी चलाएं.