Indore: भाजपा विधायक विजयवर्गीय का डांस वीडियो हुआ वायरल!

लोकल इंदौर । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आकाश पत्नी के साथ डांस करते नज़र आ रहे हैं।
इसके पूर्व “मैं हूं खलनायक” सहित अन्य गानों पर झूम चुके विधायक आकाश विजयवर्गीय का नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पारिवारिक वैवाहिक कार्यक्रम में आकाश पत्नी के साथ डांस करते नज़र आए ।
*मेरे सैयां सुपरस्टार* गाने पर डांस करते उनका वीडियो वायरल हो रहा है। पूरे शहर में उनके इस वीडियो की चर्चा है। इसी कार्यक्रम में पिता कैलाश विजयवर्गीय ने पत्नी आशा के साथ *पल पल दिल के पास तुम रहती हो* गाना गाया।
Indore:नंगी आंखों से इस खूबसूरत नज़ारे को देखने का मौका फिर नहीं मिलेगा..बस जल्दी उठना होगा!
आकाश विजयवर्गीय इससे पहले भी कई बार डांस का जोहर दिखा चुके है। *मैं हूं खलनायक* सहित कई गानो पर उनका डांस देशभर में चर्चाओं में रहा था।