लोकल इंदौर २८ अगस्त l देवी अहिल्या विवि प्रबंधन ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) देने वाले ऐसे ऐसे छात्रों के लिए निर्णय लिया है जिन्हें इंदौर से बाहर सेंटर मिले हैं और वे वहां नहीं जाकर इंदौर में ही परीक्षा देना चाहते हैं।
जानकारी के अनुसार ऐसे छात्र 29 अगस्त दोपहर 3 बजे तक NTA को davv@nta.ac.in द्वारा आवेदन कर सकते हैं। दूसरे चरण की परीक्षा की तिथि अलग से घोषित की जाएगी। विवि के अनुसार ऐसे छात्रों के आवेदन मिलने पर 31 अगस्त को आयोजित होने वाली पहले चरण की परीक्षा की उनकी पात्रता स्वत: ही निरस्त मानी जाएगी। आवेदन नहीं करने वाले छात्रों के लिए 31 अगस्त को होने वाली परीक्षा ही मान्य होगी।
Indore : इंदौर में महिलाओं से पर्स लूटने वाला लाल स्कूटर वाला पकडाया
गौरतलब है कि आगामी 31 अगस्त को CET परीक्षा विभिन्न शहरों में होने वाली है। इंदौर के लोकल छात्रों के सेंटर दूसरे शहर में दिए जाने को आपत्ति जताते हुए छात्रों को इंदौर में ही सेंटर दिए जाने की मांग की गयी थी। इस मुद्दे को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी ट्वीट किया था।
इसके बाद एनएसयूआई छात्र नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विवि पहुंचकर जमकर हंगामा किया। थोड़ी ही देर बाद एबीवीपी के छात्र नेता और कार्यकर्ता भी इसी मांग को लेकर विवि पहुंच गए थे।
हैवानियत :पत्नी पर चरित्र संदेह के कारण पति ने सिल दिया प्राइवेट पार्ट!
इसके बाद एनएसयूआई छात्र नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विवि पहुंचकर जमकर हंगामा किया। थोड़ी ही देर बाद एबीवीपी के छात्र नेता और कार्यकर्ता भी इसी मांग को लेकर विवि पहुंच गए थे।