Indore: इंदौर में शुरू हुआ डिजिपरफॉर्म ट्रेनिंग सेंटर*

लोकल इंदौर। अब सिर्फ मीडिया नहीं बल्कि पूरी दुनिया डिजिटल प्लेटफार्म पर आ गई है।इस प्लेटफार्म को समझने और सीखने में नाकाम रहे लोग पिछड़ जाएंगे।
ये बात खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष गोविंद मालू, शिक्षाविद स्वप्निल कोठारी और आर जे नवनीत दुबे ने इंदौर में DigiPerform ट्रेनिंग सेंटर के शुभारंभ समारोह में कही।
उल्लेखनीय है कि DigiPerform की स्थापना 2014 में हुई थी। ये डिजिटल मार्केटिंग ट्रेनिंग का एक अग्रणी संस्थान है। अभी 30 हजार से ज्यादा लोग यहां डिजिटल मार्केटिंग के गुर सीख चुके है।
PM ने घोषित की एमपी की स्टार्टअप पॉलिसी, CM ने कहा तुम मुझे आइडिया दो मैं तुम्हें अवसर दूंगा,
इंदौर के इस सेंटर के शुभारंभ के अवसर पर संस्थान की प्रमुख सुश्री देविका मोधक ने कहाकि ये सेंटर युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर के साथ ट्रेडर्स, उद्यमी और प्रोफेशनल्स को भी नई ऊंचाई तक पहुंचने में मदद करता है।