Indore-Dubai फ्लाइट 2 मई से 27 जून तक बंद रहेगी!

लोकल इंदौर। सावधान यदि आप गर्मी की छुट्टियों में दुबई घूमने का कार्यक्रम बना रहे है तो ये खबर आपके ही लिए है। इंदौर से दुबई के बीच सीधी उड़ान सेवा आगामी 2 मई से 27 जून तक बंद रहेगी। ये फ्लाईट क्यों बंद रहेगी इसका एयर इंडिया कोई कारण नहीं बता रही है।
मिली जानकारी के अनुसार एयर इंडिया ने 2 मई से 27 जून के बीच की अपनी फ्लाइट की बुकिंग बंद कर दी है। बंद किये जाने का कोई आधार अधिकारी नहीं बता पा रहे है। ऑपरेशनल कारणों से इतनी लंबी अवधि के लिएस फ्लाइट के बंद होने से इंदौर और प्रदेश सेदुबई जाने आने वालों को तकलीफ का सामना करना पड़ेगा।