लोकल इंदौर 26 मार्च।बाणगंगा थाना इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा 36 घंटे में करते हुए पुलिस ने4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों ने करोल बाग के गेट के सामने 19 साल के अर्पित खटे और 17 साल के गौरव मिश्रा की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते योजनाबद्ध तरीके से दोनों को बुलाकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने एक को इंदौर जबकि तीन आरोपियों को उज्जैन से गिरफ्तार किया।
आरोपियों ने करोल बाग के गेट के सामने 19 साल के अर्पित खटे और 17 साल के गौरव मिश्रा की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी।