लोकल इंदौर २० मार्च। प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव अभी नहीं होंगे ये कब होंगे इस बारे में कोइ निरणमय नहीं लिया गया है। मगर ये तय है की ये चुनावभी नहीं होंगे इसके पीछे कोरोना संकरण के वापस फैलने के साथ सरकार कानून व्यवस्था का संभालने हेतु पर्याप्त बल का नही होने का कारण बताया जा रहा है।
विश्वशनीय सूत्रों से जो जानकारी लोकल इंदौर को मिलीहै उसके अनुसार राज्य सरकार ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर सुरक्षा बल 5 राज्यों में भेजने और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मप्र पुलिस की ड्यूटी उसमें लगाने की वजह से फोर्स देने से मना कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि गौरतलब है कि मप्र हाईकोर्ट के आदेश के चलते राज्य निर्वाचन आयोग ने मार्च में एक चुनाव कराने की घोषणा करने की तैयारी की थी। आयोग पहले नगरीय निकाय चुनाव कराने के पक्ष में था।