लोकल इंदौर १६ फरवरी। इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर एयर पोर्ट से चेन्नई के लिए दोपहर 03:38 बजे रवाना हुई इण्डिगो फ्लाइट (6E6195) 03:38 बजे फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग इस लिए करनी पड़ी कि विमान के सामने वाले कांच विंडशील्ड कांच में दरार आ गयी थी और विमान को 04 बजकर 03 मिनिट पर फिर से इंदौर विमानतल पर ही उतरा ।
जानकारी के अनुसार इंडिगो फ्लाइट जैसे ही इस बात की जानकारी लगी कि कांच में क्रेक है तो फ्लाइट को आपात स्थिति में इंदौर विमानतल पर उतारने का फैसला किया गया। इससे हादसा टल गया। इस दौरान किसी तरह के नुकसान की अभी जानकारी नहीं मिली है। यात्रियों को दूसरे विमान से शाम को चेन्नई भेजा गया।