लोकल इंदौर 14 दिसम्बर। इंदौर नगर निगम द्वारा आज सुबह राजकुमार मिल सब्जी मंडी से अतिक्रमण को हटा दिया गया।
निगम की टीम ने मंगलवार सुबह सब्जी मंडी में धावा बोलते हुए पहले अनाउंसमेंट कर लोगों को चेतावनी दी और उसके बाद यह टीम ने ठेला गुमटी त्रिपाल और अन्य सामान जो दुकान में लगाए गए थे जप्त कर लिया।
सूत्रों ने बताया कि जप्त की गई सब्जी से निगम की गाड़ियां भर गई। निगम अधिकारियों के अनुसार जप्त की गई सब्जी चिड़ियाघर के पशुओं के भोजन के लिए भेजी जाएगी ।
सूत्रों ने बताया कि यहां जेसीबी से दुकानों के शेड तोड़े गए और पक्की दुकानों को तहस-नहस किया गया।
Indore : संसद ने उठाई संसद में GST कम करने की मांग ..देखे वीडियो
उधर कल मालवा मिल चौराहे पर भी निगम की टीम ने अनाउंसमेंट करते हुए वहां के ठेले विक्रेताओं को भगा दिया निगम की टीम ने अनाउंसमेंट किया कि यदि ठेले पाए गए तो ठेले और उस पर रखे फल सब जप्त कर लिए जाएंगे ।