लोकल इंदौर 1 जुलाई। इंदौर से अब ई उठावने की शुरुआत हो चुकी है ।वरिष्ठ पत्रकार कल्पेश याग्निक के भाई नीरज याग्निक के द्वारा अपने जीजा की मृत्यु होने पर कल ई-उठावना रखा गया।
इस बारे में उनके द्वारा फेसबुक पर डाली गई पोस्ट में कहा गया कि हम यह देखते है कि जब भी उठावना होता है तो तय समय पर उठावना स्थल पर पहुंचने के लिए हमारे मित्र, परिचित और रिश्तेदार शहर के अलग-अलग हिस्सों से तेज गति में गाड़ी दौड़ाते हुए आते हैं। इन नागरिकों को शहर के यातायात के कारण समस्या का सामना करना पड़ता है, इसके साथ ही इतनी लम्बी आवाजाही करने के लिए पेट्रोल भी काफी जलता है। जब हम उठावने में पहुंच जाते हैं तो फिर हमें अपने चेहरे को गमगीन दिखाने का भी जतन करना पड़ता है। इन सब स्थितियों से बचने के लिए अब यह आवश्यक है कि हम एक नई शुरूआत ई-उठावने के रूप में करे।