लोकल इंदौर १६ सितम्बर l इंदौर के रसोमा चौराहे की जेब्रा क्रासिंग पर डांस करने वाली युवती के खिलाफ बुधवार देर शाम धारा 290 (लोक बाधा उत्पन्न करना) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई । यह कार्रवाई गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के आदेश पर की गई। दोपहर में ही गृहमंत्री ने कहा था कि फ्लैश मॉब के पीछे का भाव भले ही कुछ भी हो, लेकिन तरीका गलत है।एफआईआर के बाद श्रेया कालरा ने एक वीडियो जारी कर कहा कि मेरा उद्देश्य लोगों में जेब्रा क्रॉसिंग, ट्रैफिक और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जागरुकता फैलाना था। मैंने किसी कानून का उल्लंघन नहीं किया हैl
Indore : सडक पर डांस करने वाली लडकी पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गृहमंत्री ने
उल्लेखनीय है कि इस युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमे ट्रैफिक सिग्नल रुकते ही जेब्रा क्रॉसिंग पर युवती ने डांस शुरू कर दिया था। इस दौरान ट्रैफिक बाधित हुआ। पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि यह युवती मॉडल श्रेया कालरा है। इसके बाद ऍफ़ आई आर दर्ज की गई।
एफआईआर के बाद श्रेया कालरा ने एक वीडियो जारी कर कहा कि मेरा उद्देश्य लोगों में जेब्रा क्रॉसिंग, ट्रैफिक और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जागरुकता फैलाना था। मैंने किसी कानून का उल्लंघन नहीं किया है।