लोकल इंदौर ।- इंदौर रेलवे स्टेशन के नजदीक यशवंत प्लाज़ा में आज अचानक आग लग गई। आग में किसी जनहानि का समाचार नही है ,लेकिन यहां बने एक डेंटल क्लिनिक से शुरू हुई इस आग ने पूरे काम्प्लेक्स को अपनी जद में ले लिया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।
जानकारी के अनुसार यशवंत प्लाजा के तल मंजिल पर बने सूरज आई सेंटर ओर डेंटल क्लिनिक से शुरू हुई आग लगातार फैल रही है । फायर की कई टीम मौके पर मौजूद है जो आग को बुझाने में जुटी है । रविवार होने के कारण क्लिनिक बंद था वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था । आग कैसे लगी है इसके कारणों का खुलासा नही हो सका है ।