इंदौर आईकॉन की विजयी शुरूवात

लोकल इंदौर।अभय प्रशाल स्पोर्टस क्लब द्वारा डेवराईट कप किक्रेट लीग के रोमांचक शुरूवाती लीग मुकाबलों में दि राईजींग स्टेप ने बाउन्ड्री ऐमर्स को, फायर बेट ने पिच बरनर्स को, नो मेन आर्मी ने क्रेजी फाइटर्स को, लाईटनींग हॉक ने क्रेजी जूनीयर को, इंदौरी आईकॉन ने इंदौरी फाइटर्स को, पॉवर हिटर्स ने एलीट वारीयर्स को हराकर ग्रुप में अपनी स्थिति मजबूबत बनाई।
समारोह में भव्य मार्च पास्ट के दौरान पहली बार बनी महिलायें की तीनों टीमों प्रिती पिंक्स, क्रेजी वुमन, बाउन्ड्री ऐमर्स सहित सानियर्स की 21, बच्चों की 8 टीमों ने समाज को स्वचछता, सफाई, महिला सशक्तिकरण, खेल भावना आदि का संदेश दिया। साथ ही अतिथियों ने सभी खिलाडीयों में परिचय प्राप्त किया एवं आकर्षक ट्राफियों का अनावरण किया।
शुभारंभ कार्यक्रम में एल.आई.सी के सीनियर डिवीजनल मैनेजर राजीव जॉली के मुख्य आतिथ्य में एवं अभय प्रशाल क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष विनय छजलानी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अभय प्रशाल के ट्रस्टी ओम सोनी, डेवराईट ऐडिसीव से अमित चौधरी, वायबल डायमंड से विपुल जैन मेथोडेक्स से श्याम जीत मुरलीधरन जयेश आचार्य, नीलेश वेद, सुनीता छजलानी, रिंकु आचार्य, आदि विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान स्वप्नील कोठारी तुनु जैन, करूणा चौधरी, मनीष वेद, प्रियंका वेद, राम मालवीय, प्रतिक जैन आदि भी उपस्थित रहे।
संचालन अनिल रांका व आभार अनिल राखेचा ने माना।