Indore : कैलाश विजयवर्गीय बोले – दिल्ली में मच्छर मार रहा हूँ !

लोकल इंदौर l प्रदेश भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होने के लिए इन दिनों कई दिग्गज नेता दिल्ली में जुटे हैं। इससे पहले सियासत में मच्छर की एंट्री हो गई है। बैठक में शामिल होने आए भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी एक दिन पहले ही दिल्ली पहुंच गए थे। बुधवार रात 2.30 बजे उन्होंने एक ट्वीट कर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा। लिखा- मैं दिल्ली में हूं। यहां पिछले 1 घंटे से लाइट नहीं है। खिड़की खोली तो हवा साथ मच्छर भी आ गए हैं। अंधेरे में मच्छर मार रहा हूँ। सुबह स्कोर बताऊंगा। जय हो फ्री बिजली वाली सरकार।
कांग्रेस ने किया पलटवार
इस मामले में कांग्रेस कहां पीछे रहने वाली थी। कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने तंज कसा कि कैलाशजी, मध्यप्रदेश में भी यही स्थिति है। अंतर यह है कि यहां जनता दिन में भी मच्छर मार रही है l रोज स्कोर बढ़ा रहा है घंटों बिजली गायब है जय हो 24 घंटे बिजली देने वाली सरकार की l एक और ट्वीट में लिखा कि सुना था कि भाजपा के तमाम नेता आज दिल्ली में 2023 का रोड मैप बनाने गए हैं लेकिन यह क्या ये तो यहां जाकर मच्छर मार रहे हैं l नरोत्तम जी आप भी एक दिन पहले गए हैं आपने कितने मारे अब तब तकl मामाजी हैं आप लोगों को मच्छर ही मारने हैं स्कोर आज मामा जी से पूछ लेंगे। स्कोर आज मामा जी से पूछ लेंगे।

