लोकल इंदौर 8 अप्रैल। वे खण्डवा से इंदौर आते थे। उनका इंदौर आने का सिर्फ एक ही मकसद होता था। इस बारभी वे अपने उसी मंसूबे के साथ इंदौर आये और अपना काम कर वापस खण्डवा लौट रहे थे मगर अचानक पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो उसे एक सफलता हाथ लग गई। चेकिंग के दौरान पुलिस ने इनसे 7 बाइक बरामद की।
तुकोगंज के सीएसपी हरीश मोटवानी के अनुसार, लंबे समय से वाहन चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। इस दौरान मोटरसाइकिल एमपी 42 एमके 4843 पर सवार दो संदिग्धों को पकड़ा। इनके नाम मयंक जैन सराफा बाजार खंडवा तथा स्वतंत्र वर्मा संजय नगर नेपानगर हैं। दोनों से वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ की तो वे पुलिस को गुमराह करने लगे। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने श्रीवर्धन कॉम्प्लेक्स आरएनटी मार्ग से बाइक चोरी करना स्वीकार किया। उनके कब्जे से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुराई गई साथ मोटर बाइक मिली है।