लोकल इंदौर 19 मार्च इंदौर में घुसे तेंदुए के हमले से घायल 11 माह की बच्ची भूमिका ने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
उल्लेखनीय है कि 11 मार्च को इंदौर में एक तेंदुआ खंडवा रोड स्थित रानी बाग में घुस गया था और जब उसे पकड़ने के लिए वन विभाग ने जाल बिछाया तो वह रहवासी इलाके में घुस गया वहां उसने एक वन कर्मी सहित तीन अन्य नागरिकों को घायल कर दिया था जिसमें एक छोटी बच्ची भी शामिल थी। बच्ची को घायल अवस्था में इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । तेनदुऐ के नाखून बच्ची के शरीर में लगने से उसे इंफेक्शन हो गया था।