लाेकल इंदौर। 8 अप्रैल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे प्रदेश में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लाॅकडाउन लगाने की घोषणा की है। शहरों में किस चीज की छूट मिलेगी। इसका निर्णय वहां की क्राइसेस मैनेंजमेंट समिति इसका निर्णय लेगी। बडे शहराें में कंटेनमेंट एरिया भी बना रहे है। क्राइसेस मैनेंजमेंट की बैठक होगी और वे आगे के निर्णय लेगी। इनकी बैठक लगातार होती रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी मंशा कभी लाकडाउन की नहीं रही है। यह अभूतपूर्ण संकट है। प्रदेश में लगातार उपचार सुविधाएं बढाई जाएगी।
Positive Desicion