लोकल इंदौरl इंदौर में एक नाबालिग पर अपनी बहन की नाबालिग दोस्त से दुष्कर्म करने करने का प्रकरण दर्ज किया गया है l नाबालिग पर आरोप है कि उसने पीड़िता का वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसका दैहिक शोषण किया है।
पुलिस के अनुसार घटना नंदन नगर की है। यहां रहने वाले 17 साल के नाबालिग के खिलाफ बलात्कार और पोस्को एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। पीड़िता, आरोपी की बहन की दोस्त है। इस वजह से आरोपी से भी उसकी पहचान थी l
आरोपी ने उसे दोस्ती का झांसा देकर जबरन उसके साथ खोटा काम किया और उसका वीडियो बना लिया। बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार रेप करता रहा। पीड़िता परेशान हो गई तो उसने यह बात अपने परिवार वालों को बताई। जिसके बाद कल थाने पहुंचकर केस दर्ज करवाया है।