लोकल इंदौर। इंदौर से पहली बार सांसद चुन कर गए भाजपा के शंकर लालवानी प्रदेश के उन भाजपा सांसदों में शामिल है जिन्होंने अपनी सांसद निधि का एक रुपया भी खर्च नहीं किया है ।प्रदेश में छिंदवाड़ा से कांग्रेस के एकमात्र सांसद नकुल नाथ ने ही अपनी सांसद निधि का पूरा पैसा विकास कार्यों में खर्च किया है।
गौरतलब है कि सांसदों को मिलने वाली सांसद निधि में 5 करोड़ में से पहले साल ढाई करोड़ रुपए मिलते हैं, जिन्हें सांसदों को 31 मार्च के पहले खर्च करना होता है। सांसद अगर अपनी निधि का हिस्सा विकास कार्यों में खर्च नहीं करता है तो उसे अगले ढाई करोड़ रुपए नहीं मिलते हैं। ऐसे में अब भाजपा के सभी 28 सांसदों को सांसद निधि का ढाई करोड़ रुपया नहीं मिल पाएगा।