लोकल इंदौर ७ फरवरी। इंदौर में आज एक अनोखा क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमे कमिश्नर डॉक्टर पवन शर्मा ने छक्का मारा और बाद में उन्होंने कहा कि उन्हें छह रन नहीं पांच ही चाहिए।
दरसल ये मैच एक नाले में खेला गया। इंदौर के विराट नगर में स्थितनाले की सफाई कर इस पर एक पिच तैयार की गई और इस पर प्रशासन और राजनेताओं के बीच क्रिकेट मैच खेला गया।कप्तानी कमिशनर डॉक्टर पवन शर्माऔर विधायक महेंद्र् हार्डिया थे
दिलचस्प थे टीमों के नाम : नेताओं की टीम को नाला पैंथर और अधिकारियों की टीम को नाला वॉरियर नाम दिया गया था। इस मैच में दोनों ही टीमों ने 55 रन बनाए। इस तरह मैच ड्रा हो गया।
मैच में यह दिग्गज थे शामिल : इस मैच में सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया, कमिश्नर डॉक्टर पवन शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह समेत कई दिग्गज शामिल थे।
Indore Smart City : स्मार्ट सिटी रैंटिंग में इंदौर को सांतवा स्थानhttp://bit.ly/3aFGvqL