*बैटरी चलित कार से पूरा ज़ू देख सकेंगे
*अभी केवल दो कारें चलेंगी
* किराया होगा 30 रूपये प्रति व्यक्ति
लोकल इंदौर ६ फरवरी। इंदौर के प्राणी संग्रहालय [चिड़ियाघर]में आज शनिवार 6 फरवरी से आप चाहे तो बैटरी चलित कार से पूरा ज़ू देख सकते है इसके लिए प्रति व्यक्ति 30 रुपए खर्च करना होगा। फिलहाल दो ही कार शुरू की जा रही है यदि अच्छा रिस्पांस मिला तो कार की संख्या दो से चार की जा सकती है ।
जानकारी के अनुसार इससे बुजुर्ग और बच्चे दर्शक सैर-सपाटा कर सकेंगे। कार का किराया जू के अंदर ही चुकाना होगा। चाहे शेरों का बाड़ा हो या सांपघर या फिर हाथी मोतीका बाड़ा, अब दर्शक बिना थके मिनटों में पहुंच सकेंगे।दर्शकों को यहां घूमने के लिए पैदल दो से ढाई घंटे का समय लगता है, वहीं बैटरी चलित गाड़ियों से एक भ्रमण 45 मिनट में पूरा हो जाएगा।
प्रति व्यक्ति 30 रुपए का टिकट
प्राणी संग्रहालय में बैटरी चलित कार चलाने का काम शहर की ही एक फर्म को सौंपा गया। फर्म ने वहां अलग-अलग
स्थानों पर बैटरी कार के टिकट काउंटर बनाए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, बैटरी कार में भ्रमण करने के लिए प्रति व्यक्ति 30 रुपए का टिकट निर्धारित किया है।
चिड़ियाघर 6 एकड़ परिधि में फैला है। परिवार से साथ आने वाले बुजर्ग और बच्चे कुछ ही देर यहां का भ्रमण कर पाते
हैं। बाद में वे सुस्ताने के लिए गार्डन में बैठ जाते हैं। ऐसे में परिजन भी ज्यादा देर तक वहां नहीं ठहरते। सभार