लोकल इंदौर ११फरवरी। इंदौर में बुधवार को एक युवती ने अपने प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई की वह उससे लगातार दुष्कर्म करता रहा और अब शादी इंकार कर रहा है पुलिस मामला दर्ज करउसके प्रेमी की तलाश कररही है।
मामला लसूड़िया थाने का है। महालक्ष्मी नगर में किराए के मकान में रहने वाली कटनी की मुल्ल निवासी 26 वर्षीय आवेदिका ने रिपोर्ट लिखवाई कि चिरमिरी कोरिया (छग) निवासी इंद्रजीत सिंह से करीब दो साल पूर्व दोस्ती हुई थी।वह भी स्कीम नंबर-94 स्थित क्लासिक डायमंड ब्लू में किराए से रहता है। दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे और शारीरिक संबंध हो गए।
यह भी पढ़े :Indore News First Time : देश में पहली बार इंदौर के मिठाई और नमकीन विक्रेताओं ने ली शपथ :नहीं करेंगे मिलावट http://bit.ly/2Z81kFX
आरोपित शादी का बोलकर लगातार दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता ने शादी के लिए कहा तो उसने कहा वह दूसरी युवती से शादी करेगा। वह उसकी दोस्त भी है। बुधवार को पीड़िता लसूड़िया थाने पहुंची और आरोपित पर केस दर्ज करवा दिया। टीआइ के मुताबिक इंद्रजीत की तलाश कर रहे हैं। पीड़िता के कोर्ट में भी बयान दर्ज करवाए जाएंगे।