लोकल इंदौर २७ जनवरी। देवास की रहने वाली एक 50 साल की महिला को एक माह तक अस्पताल में भर्ती रखकर उसका शुगर लेवल कंट्रोल किया, उसके बाद महिला के फिट होने के बाद गुरुवार सुबह उसकी सफल सर्जरी कर उसके अंडाशय से 17 किलो की वजनी जटिल कैंसर की गठान निकाली गई।
इंदौर के एम वाय अस्पताल में ये आपरेशन किया गया। डॉ. सुमित्रा यादव के मुताबिक इस महिला को शुगर की समस्या भी थी, ऐसे में डॉक्टरों के लिए ऑपरेशन करना चुनौतीपूर्ण था। ऐसे में यदि गठान के लिए आपरेशन करते तो तो ब्लड प्रेशर कम होने से मरीज के शॉक में जाने की खतरा था । इस वजह से इस ऑपरेशन में बेहोशी के डॉक्टर की अहम भूमिका थी। इस मरीज को हमने एक माह तक अस्पताल में भर्ती रखकर उसका शुगर लेवल कंट्रोल किया, उसके बाद महिला के फिट होने के बाद गुरुवार सुबह उसकी सफल सर्जरी की गई।