लोकल इंदौर २२ जनवरी । बीती रात इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतराष्टीय एयरपोर्ट पर हैदराबाद के रहने वाले एक युवक को सीआईएसएफ ने उस समय पकड़ लिया जब वो विमानों का संचालन बंद हो जाने के बाद कार पार्किंग में घूम रहा था । सीआईएसएफ ने उसे पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया ।
मिली जानकारी के पूछताछ में युवक ने अपना नाम रमेश पिता बद्रीलिंगम निवासी हैदराबाद बताया है। वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई है। सूत्रों ने बताया कि युवक को चोंट भी लगी हुई थी। पहले उसे जिला अस्पताल और फिर एमवाय अस्पताल ले जाया गया है। एरोडम पुलिस मामले की जांच कर रही है।