लोकल इंदौर १२ फरवरी। सांसद शंकर लालवानी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इंदौर में इंटरनेशनल लॉजिस्टिक्स हब के प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति दे दी । इसांसद शंकर लालवानी को गड़करी ने इस विषय पर अधिकारियों से आगे कार्रवाई के लिए कहा है। इंदौर के लिए इंटरनेशनल कार्गो के बाद दूसरी बड़ी उपलब्धि होगा।
सांसद लालवानी ने कहा – केंद्रीय मंत्री गडकरी को इंटरनेशनल लॉजिस्टिक्स हब के लिए प्रेजेंटेशन दिया था, जिसमें हमने इंदौर की खूबियों को बताया था। गड़करी ने कहा यदि राज्य सरकार जमीन उपलब्ध करवा दे तो ये प्रोजेक्ट आगे बढ़ाया जा सकता है। हमने इस मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर इंटरनेशनल लॉजिस्टिक्स हब के लिए जमीन आवंटन की मांग की थी। राज्य शासन ने भी सैद्धांतिक सहमति देते हुए इंदौर एयरपोर्ट के पास जमीन देने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।