लोकल इंदौर २३ जनवरी। चित्र देख कर आप पहचान ही गए होंगे। जी हां आपने सही पहचाना ये है इंदौर के सासंद शंकर लालवानी। ये इंदौर में आज रीगल चौराहे पर बनी इंडिया गेट की प्रतिकृति पर अपने संगठन लोक संस्कृति मंच के आव्हान पर आयोजित रक्त दान शिविर पर पहूँचे थे । आज २३ जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनके नारे “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूँगा ” की तरह ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। सांसद इस आयोजन में रक्त देने आये थे। सांसद में इस दौरान न तो मास्क पहना न ही कोरोना की गाइड लाइन का पालन किया। उनके पास सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ती रही.
बाद में सांसद लालवानी ने बताया कि उनका ब्लड भी बहुत रेयर ब्लड ग्रुप है, उनका ब्लड ग्रुप निगेटिव है और जब भी इसकी आवश्यकता किसी जरूरतमंद को होती है तो वह रक्तदान करने तुरंत पहुंच जाते हैं। उनके ब्लड ग्रुप के बारे में अस्पतालवालों को पता है, वे खुद ही कॉल कर देते हैं।
देखे चित्र