Indore : मार्च में 41.1 डिग्री तक तापमान का रिकार्ड :अभी और पड़ेगी गर्मी
लोकल इंदौर l ये खबर लोकल इंदौर ने कल प्रकाशित की थी और आज इंदौर में इस सीजन का सबसे गर्म
दिन साबित हुआ l शहर में न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 37.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, गुरुवार को दिन का तापमान मौजूदा तापमान के आसपास ही रहेगा। इसके बाद शहर में तापमान स्थिर हो जाएगा। वर्तमान में राजस्थान व गुजरात में लू चल रही है। इस वजह से वहां से आ रही हवा के कारण तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बुधवार को सूरज की तपिश के कारण लोग परेशान होते रहे। उन्हें इस सीजन में पहली बार इस तपिश का अहसास हुआ।
Indore : मार्च में 41.1 डिग्री तक तापमान का रिकार्ड :अभी और पड़ेगी गर्मी
वैसे मार्च माह में इंदौर का तापमान 40 डिग्री तक रहता है l 30 मार्च 2021 को पारा 40.2 डिग्री तक गया था l जबकि 28 मार्च 1892 को पारे ने 41.1 डिग्री तक की छलांग लगई थी l कल भी तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 35.2 दर्ज किया गया। आज ही अधिकतम तापमान 37 डिग्री को पार कर गया l