Indore Petrol: इंदौर में 100 रुपये लीटर….!

लोकल इंदौर 11 मई।पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक सप्ताह में पांचवीं बार बढ़ने के साथ ही सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। इंदौर में यह 100 रुपये प्रतिलीटर हो गया।दाम तो 90 रुपया 90 पैसे है मगर 10 पैसे कोई देता लेता नही। कहा जा रहा है कि इस दाम को भी पार कर लेगा।
ये भी पढ़े*Indore Corona: इंदौर में 98 साल की “जीजी” से हार गया कोरोना…* https://bit.ly/3eB8JGB
इंदौर में मंगलवार को इसके दाम 90.90 रु. प्रति लीटर होंगे। डीजल भी 32 पैसे महंगा होकर 90.77 रु. प्रति लीटर में मिलेगा। पिछले साल मार्च में सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी थी, जिसके बाद पेट्रोल के दाम में रिकॉर्ड 21.58 रु. और डीजल की कीमत में 19.18 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी