लोकल इंदौर १३ नवम्बरl इंदौर में बीती रात पुलिस ने छापा मार कार्यवाही करते हुए देह व्यापार में लिप्त पांच लड़कियों और छह ग्राहकों को गिरफ्तार किया हैl पुलिस ने मामले मे दो दलाल और होटल मालिक पर भी प्रकरण दर्ज किया है l
मिली जानकारी के अनुसार यह कार्यवाही विजयनगर पुलिस द्वारा की गयी l अपने इलाके की चित्रानगर स्थित होटल लव पर ये कार्रवाई कीl रात को होटलों की चैकिंग करते समय पुलिस को सूचना मिली कि इस होटल में देह व्यापार का अड्डा संचालित किया जा रहा है और बाहर से ग्राहक और लड़कियां आती है।
यह भी पढ़ें: Indore :इंदौरियों की उम्र चार साल, नौ महीने तक बढ़ सकती है यदि …..!
इस पर पुलिस ने होटल के कमरे की तलाशी ली गई तो मौके से पांच लड़कियां और छह ग्राहक सहित 11 लोगों को पकड़ा गया।दो दलाल सोनू ठाकुर, प्रदीप भी पुलिस की गिरफ्त में आये हैंlहोटल मालिक नीरज शर्मा के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है।पुलिस के मुताबिक देह व्यापार में लिप्त पांचों युवतियां बाहर की है