लोकल इंदौर 12 फरवरी। , इंदौर में कांग्रेस की बैठक में कांग्रेस नेत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ के द्वारा कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं को प्रभावित व खुश करने के लिए पूरे देश में इंदौर शहर को स्वच्छता में चार बार नंबर वन लाने वाली, निवृतमान महापौर व विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ पर अभद्र व अशोभनीय टिप्पणी की गई थी। इस टिप्पणी पर भाजपा कार्यकर्ताओं व महिलाओं ने रोष प्रकट करते हुए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के चारों मंडलों में विजयलक्ष्मी साधौ के पुतले को जूत- चप्पल से मारकर पुतला दहन किया।उल्लेखनीय है कि साधौ ने पूर्व महापौर और विधायक मालिनी गौड़ को गूंगी गुड़िया कहा था।
पुतला दहन के अवसर पर सोनू राठौर, शानू शर्मा, ज्योति तोमर, देवकीनंदन तिवारी, घनश्याम पोरवाल, वीरेंद्र त्रिपाठी, देवेंद्रसिंह रावत, ज्योति पंडित, लता जगताप, इंदु श्रीवास्तव, बीना मानधन्या, क्रांति चतुर्वेदी, दारासिंह सलूजा, संजय मोटवानी, अजय बड़जात्या, महेश कुकरेजा, रुपेश राठौर, हेमेन्द्र झिनवानी, सचिन जेसवानी, शक्ति यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।भाजपा ने साधौ से तत्काल माफी मांगने की बात कही है। ऐसा नहीं करने पर उग्र आदाेलन की भी चेतावनी दी है।