लोकल इंदौर 27 जनवरी। इंदौर प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मीडिया माफिया पर भी कार्रवाई करने की मांग की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को इंदौर प्रेस क्लब द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि मीडिया का क्षेत्र भी माफियाओं की दखलंदाजी से अछूता नहीं है। कई तथाकथित समाचार पत्र/ चैनल/ यूट्यूब एवं फर्जी पत्रकार संगठन इन दिनों जोर-शोर से सक्रिय हैं। इसी तरह पत्रकारिता के नाम पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भी जमकर उपयोग कर ब्लैक मेलिंग की जा रही है। विभिन्न शासकीय विभागों व्यापारिक क्षेत्रों और पुलिस थानों तक इन फर्जी पत्रकारों को की बेरोकटोक आमद देखी जा रही है. इन तत्वों द्वारा समाचार पत्रों /चैनलों को ना तो केंद्र सरकार ही ना ही राज्य सरकार के सूचना प्रसारण विभाग की कोई मान्यता है., ना ही इनका किसी प्रकार का कोई पंजीयन। बावजूद इसके फर्जी संगठन सिर्फ पत्रकारों के कार्ड बनाकर धन उगाही कर रहे हैं। यही हाल तथाकथित पत्रकार संगठनों के भी हैं। संगठन के नाम पर यह लोग सिर्फ आईडी कार्ड बेचने का धंधा कर रहे हैं। ऐसे संगठनों को रुपए देकर समाज विरोधी तत्व पत्रकार होने का तमगा हासिल कर लेते हैं और उसी कार्ड के सहारे लोगों को डराने धमकाने और पैसा वसूलने का काम करते हैं। दलाल की भूमिका निभाने वाले यह तत्व सरकारी दफ्तरों में भी अपने पत्रकार होने का रुतबा बताकर अफसरों पर काम के लिए दबाव बनाते हैं .कई मर्तबा तो यह फर्जी तत्व शासकीय सुविधा तक का लाभ उठा लेते हैं। इनमें से कुछ नशीले पदार्थों के कारोबार में भी लिप्त हैं। इनके इस कृत्य से वास्तविक पत्रकारों की छवि भी धूमिल हो रही है। महोदय आपके द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में व्याप्त माफियाओं को कुचलने का कार्य किया जा रहा है तो ऐसे में आवश्यक है कि मीडिया क्षेत्र में सक्रिय फर्जी तत्वों का भी उन्मूलन किया जावे।