लोकल इंदौरl इंदौर में पकड़ाए सेक्स रैकेट में लिप्त पाए गये मंत्री विजय शाहके समर्थकों के बारे में आज वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि गलत करने वाले जेल जाएंगे। उनको हमारा संरक्षण नहीं है।
इंदौर में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके दादाजी, पिताजी और नई पीढ़ी सब मेरे साथ में गलत करने वाले जेल जाएंगे। उनको हमारा संरक्षण नहीं है।उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में हम लोग जीते हैं। 32 साल से में एमएलए हूं। उनके दादाजी मेरे साथ थे उनके पिताजी मेरे साथ थे और नौजवान बच्चे भी मेरे साथ है और आने वाली पीढ़ी भी मेरे साथ है। 32 साल मतलब चार पीढ़ी।
Indore सेक्स रैकेट : ग्राहकों में 3 खंडवा के भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी निकले
उन्होंने कहाकि अगर कोई गलत काम करेगा तो पुलिस अपना काम करें। गलत काम किया है तो जेल जाएंगे। हमारा कोई संरक्षण नहीं, पर मुझको जोड़ करके फोटो सहित दिखाना, उनकी बुद्धि को में प्रणाम करता हूँ।