लोकल इंदौर 7 अप्रैल। इंदौर में आज बुधवार को तापमान में वृध्दि होने की संभावना के चलते तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है पिछले 2 दिनों से धूप की चुभन में गर्मियों का एहसास करा दिया है सोमवार और मंगलवार की गर्मी के बाद मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि बुधवार गुरुवार को इंदौर में पारा 40 डिग्री से ऊपर ही रहेगा
सोमवार को इंदौर में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 39.4 डिग्री दर्ज किया गया वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 20.6 डिग्री दर्ज किया गया।मंगलवार को भी ये 39.8डिग्री तक पहंच था।
भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इंदौर में सात और आठ अप्रैल को तापमान में बढ़ोतरी होगी और दिन का पारा 40 से 41 डिग्री तक जा सकता है।
राजस्थान से आने वाली उत्तर पश्चिमी हवाओं के असर से आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होगी। रतलाम, होशंगाबाद, धार खंडवा और खरगोन में दिन का तापमान 42 डिग्री के आस-पास भी जा सकता है।