लोकल इंदौर २९ मार्च . मार्च माह में इंदौर में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस रहने का रिकार्ड है । इस माह में तापमान दिन प्रतिदिन बढता जाता है । आज २९ मार्च को सूरज ने पारे को : दिया जो इस सीजन का सबसे अधिक तापमान था। ये सामान्य तापमान से 4 डिग्री अधिक था
ये भी पढ़े :Indore Temperature: इंदौर में मार्च में तापमान 41.1 डिग्री! http://bit.ly/3sWU78x
येलो अलर्ट भी जारी किया
इंदौर में मंगलवार को अधिकतम तापमान सोमवार के मुकाबले एक से डेढ़ डिग्री ज्यादा रहने की संभावना है । मौसम विभाग द्वारा इंदौर में सोमवार और मंगलवार को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है इंदौर में सोमवार को 12:00 बजे के बाद से पश्चिमी हवाएं अधिकतम 18 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चली ।
वर्षा होने की भी संभावना रहती है
इस माह में औसत आर्द्रता लगभग 17 से 22 प्रतिशत के बीच होती है । कभी कभी वातावरण धूमिलसा होता है । न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस से 22.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है जो कभी कभी 13.0 डिग्री सेल्सियस से भी कम हो जाता है ।उत्तरी भारत से होकर जाने वाले शीतकालीन विक्षोभों के प्रभाव से कभी.कभी आकाश बादलों से आच्छादित हो जाता है । तथा गर्जन एवं वर्षा होने की भी संभावना रहती है । कभी.कभी ओलावृष्टि के साथ मेघगर्जना भी होती है । इस माह में गर्जन होने वाले दिनों की औसत संख्या 1.1 है ।
अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस
उपलब्ध अभिलेख के आधार पर इन्दौर का इस माह सबसे अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस 28 मार्च 1892 में तथा न्यूनतम तापमान 4 मार्च 1898 को 5.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है । सन 2015 में सर्वाधिक कुल मासिक वर्षा 48.8 मि.मी और 14 मार्च 2015 में 24 घंटे में 22.6 मि.मी है ।