Indore : वायरल वीडियो पर दी सफाई :ये वीडियो इंदौर का नहीं है

लोकल इंदौर l सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो (जिसमे सडक किनारे गन्ने के रस का ठेले को कुछ कर्मचारी जेसीबी से उठा क्र ले जा रहे अहि और ठेला चालक रो रहा है) का आज नगर निगम आयुक्त ने विदिया जारी कर खंडन किया है की ये वीडियो इंदौर का नहीं है और न ही इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों ने इस तरह की किसी घटना को अंजाम दिया है l
उल्लेखनीय है की इस घटना के पहले निगम कर्मचारी इस तरह की अनेक घटनाओं के लिए बदनाम हो चुके है l देखे आयुक्त की सफाई :
Indore : इंदौर की सडकों पर भी 121 किमी की प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ते मिले वाहन