लोकल इंदौर १५ सितम्बर lइंदौर के रसोमा चौराहे पर डांस करते हुए वीडियो वाइरल पर डांस करने वाली लड़की श्रेया कालरा ने आज इस वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि उसका उद्देश्य केवल लोगों में ट्रैफिक की जागरूकता कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की जागरूकता के हेतु बनाया गया था ।
इस वीडियो में उसने किसी भी तरह की कोई कानून का उल्लंघन नहीं किया है बल्कि उसका उद्देश्य केवल लोगों को जागरूक करना था।
उल्लेखनीय है कि वीडियो के वाइरल होने के बाद प्रदेश के गृह मंत्री और इंदौर के प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये थे l
मॉडल डांसर श्रेया कालरा ने इस बात से इनकार किया की उसने लोकप्रियता के लिए ऐसा किया था l
ये था वो वायरल वीडियो :