Indore :the-kashmir-files जब इंदौर के टाकिज से मोबाईल किया BJP कैलाश विजयवर्गीय ने फिल्म के निर्देशक विवेकअग्निहोत्री को ….देखे वीडियो

लोकल इंदौर l भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंदौर में आज किन्नर समाज के साथ बहुचर्चित फिल्म द कश्मीर फाईल देखने मल्टीप्लेक्स में पहुंचे l कैलाश विजयवर्गीय ने वहीं से फिल्म के निदेशक विवेक अग्निहोत्री से मोबाईल पर बात की और बताया कि इंदौर का पूरा किन्नर समाज फिल्म देख रहा है इस अवसर पर किन्नरों ने भी उन्हें फिल्म के सुपर डुपर होने की बधाई दीl
उल्लेखनीय है कि कश्मीर से हिंदू व ब्राह्मणों के पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स का एक विशेष शो सोमवार दोपहर हुआ। फिल्म के इस विशेष शो में दर्शकों के रूप में किन्नर समाज के लोग मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा नेता भी उनके साथ थे। भाजपा के नेताओं और विधायक ने इस शो का आयोजन किया है।