Indore : इंदौर की गर्भवती महिला ने माँगी -बाहुबली फिल्म के भल्लाल देव के रथ की तर्ज पर अपनी कार को मोडिफाइड कराने की अनुमति

लोकल इंदौर l इंदौर शहर के अव्यवस्थित यातायात और लापरवाह वाहन चालकों से परेशान एक नौकरी पेशा गर्भवती महिला ने प्रशासन से अजीबो गरीब मांग की है। महिला ने बाहुबली फिल्म के भल्लाल देव के रथ की तर्ज पर अपनी कार मोडिफाइड कराने की अनुमति देने के लिए एक आवेदन दिया है।
इंदौर कमिश्नर, कलेक्टर और ट्रैफिक एसपी को यह अजीब लेकिन यातायात की विसंगति पर ध्यान आकृष्ट कराने का आवेदन नौकरी पेशा गर्भवती महिला ने मांग की है कि फिल्म बाहुबली के भल्लाल देव के रथ की तर्ज पर, जिसमें कार के आगे चक्र के साथ हेलोजन की तरह 2 बड़ी लाइट भी लगाई जा सके की मांग की है
शहर में गाड़ी चलाना असुरक्षित-
कनुप्रिया लिखती हैं कि वे गर्भवती हैं और इंदौर की सड़कों पर गाड़ी चलाना या उसमें बैठना भी उन्हें सुरक्षित नहीं लगता। उनकी पीड़ा है कि कई लोग आते-जाते गाड़ी को गलत ढंग से ओवरटेक करते हैं तो कई कट मारते हैं। खासकर ऑटोरिक्शा, लोडिंग आदि बेहद बेतरतीब चलाई जाती है। इतना ही नहीं घर लौटते वक्त भी सड़कों पर लोग अपर लाइट देकर गाड़ी चलाते हैं। कनुप्रिया कहती हैं- ऐसी अवस्था में या तो घर बैठे या खुद को सुरक्षित रखने के लिए कोई उपाय करें, इसलिए वे अपनी गाड़ी को मोडिफाइड करवाना है ।हैलोजन की तरह दो बड़ी लाइट भी इसलिए लगवाना चाहतीं हैं, ताकि चेहरे और आंखों पर तेज लाइट पडने पर वे बड़ी लाइटों का इस्तेमाल कर सड़क देख सकेंl
कार के पीछे लगाया स्टीकर
कनुप्रिया ने अपनी वर्तमान अवस्था को लेकर सुरक्षित यात्रा के लिए कार के पीछे एक स्टीकर भी लगा रखा है, जिसमें खुद के गर्भवती होने की जानकारी देते हुए मार्ग में चलने वाले वाहन चालकों से थोड़ा संयम बरतते हुए सहयोग मांगा है। लेकिन उनका यह प्रयास और अनुरोध भी बेअसर रहा । सभार