लोकल इंदौर l इंदौर के एक युवक का अपहरण कर फिरौती के रूप में 60 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है l पुलिस ने अपहृत युवक को सुरक्षित छूडाने के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है l
मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के संगम नगर में रहने वाले अंकित पिता राजेन्द्र जायसवाल (28)का कार क्रमांक एमपी 43 सीए 1676 में अपहरण करलिया गया था l पुलिस सादलपुर के मुताबिक फरियादी नीलेश में पिता दिनेश जायसवाल ने अज्ञात को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिसमें बताया गया कि अंकित पिता राजेन्द्र जायसवाल (28) जो में संगम नगर इंदौर का रहने वाला है उसे कार क्रमांक एमपी 43 सीए 1676 में अपहरण कर ले गए और उसके परिवारजनों से 60 लाख रुपए की फिरौती मांगी गयी है l
धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के संज्ञान में मामले के आने पर उन्होंने सादलपुर एसडीओपी देवेन्द्र यादव थाना प्रभारी विश्वजीत परिहार को कार्रवाई के निर्देश दिए। अपहरणकर्ता लगातार युवक के परिवार को धमकियां दे रहे थे। पुलिस को ढाबे के फुटेज मिलने के बाद चंद घंटे में ही इस पूरे अपहरणकांड का भांडाफोड़ कर दिया। कम्पेल के पास खेत से बदमाशों जिनमें विकास पिता भागीरथ खोड़े एकता नगर, विजय अंबाराम गोयल, सादाब पिता सलीम शेख चंदन नगर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस मामले में दो आरोपी फरार बताए जा रहे है। पुलिस ने अपहृत युवक के बारे में भी बताया कि द्वारकापुरी थाने में उसके खिलाफ 1.30 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज है।