Indore टूरिज्म : खुद का होटल तो बना नहीं सका :निजी कंपनी ने माँगी होटल की परमिशन

लोकल इंदौर l इंदौर में टूरिज्म विभाग की 110 कमरों की बनने वाली होटल का आज तक कहीं अता पता नहीं है उल्ट उल्ट उस जगह पर जहां ये होटल बनना है वहां बसें पार्क हो रही है l बावजूद इसके भोपाल की एक एजेंसी ने टूरिज्म कार्पोरेशन से इंदौर में होटल खोलने की अनुमति माँगी है l इंदौर में रेल कोच रेस्टरां की सुविधा का ठेका लेने वाली ये कम्पनी ये होटल भी रेल कोच रेस्टरां के पास खोलना चाहती है l
मिली जानकारी के अनुसार इंदौर में पर्यटन विकास निगम द्वारा आम लोगो को सुविधा देने के लिए रेल कोच रेस्टरां खोलने के लिए लाखों रूपए खर्च किए है। कई वर्षों की कार्यवाही के बाद इंदौर में लालबाग के पीछे रेलवे स्टेशन जैसा वातावरण बना कर सारी तैयारियां कर दी गई है। इस स्थान को 30 साल की लीज पर एक निजी कंपनी को भी सौंप दिया गया है। लेकिन कंपनी ने 4 माह बाद भी इसे प्रारंभ नहीं किया है। पर्यटन निगम ने इसे 2.5 करोड में 30 साल की लीज पर दिया है। अब इसे लेने वाली कंपनी यहां होटल बनाने की मांग कर रही है।
वर्ष 2017 में प्रोजेक्ट शुरू किया था
पर्यटन विभाग द्वारा भोपाल के साथ इंदौर में भी आम लोगो को रेल कोच रेस्टरां की सुविधा देने के लिए वर्ष 2017 में प्रोजेक्ट शुरू किया था। भोपाल में इसकी शुरूआत हो चुकी है और लोगो द्वारा पंसद भी किया जा रहा है। वही इंदौर में निमार्ण की देरी, बढती लागत के जाएगा।साथ अब इसे एक निजी कंपनी को सौंपा जा चुका है। लेकिन कंपनी ने इसका संचालन प्रारंभ नही किया है। सूत्रों के अनुसार भोपाल की जिस कंपनी ने न्यूनतम दाम पर इसे 30 साल के लिए लीज पर प्राप्त किया है। इसके लिए टूरिज्म कार्पोरेशन से अनुमति मांग गई है। लगभग पौन एकड जमीन पर एक हिस्से में बने रेल कोच रेस्टरां के साथ की खाली जमीन और मेन रोड से लगे इस स्थान पर होटल बनाने के लिए पर्याप्त स्थान है।
जानकारी के अनुसार इसी को ध्यान में रखते हुए टूरिज्म कार्पोरेशन से कम्पनी ने यहा होटल खोलने की मांग की है ताकि वह रेलकोच के साथ होटल भी संचालित कर सके l
जब कि सूत्र बताते हैं कि लीज की शर्तों के अनुसार यहां खानपान की सेवाओं के अतिरिक्त खुले मैदान में केटरिंग जैसे आयोजन किए जा सकते है लेकिन भवन बना कर होटल की अनुमति नहीं दी जा सकती है। लेकिन बताया जा रहा है कि राजनैतिक और निजी संबधों के चलते विभाग इसकी अनुमति दे सकता है l