Indore : इंदौर की सडकों पर भी 121 किमी की प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ते मिले वाहन

लोकल इंदौरl इंदौर शहर में भी सडक हादसों की संख्या लगातार बढती जा रही है इसका मुख्य कारण वाहनों को तेज गति से चलाना है l पुलिस ने कल जब तेज गति के वाहनों की धरपकड की तो इंदौर शहर में कोई वाहन 100 तो कोई 121 किमी कि प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ता मिला l पुलिस ने इन सभी से दंड वसूला और सीट बेल्ट बाँधने की समझाईश दी l
जानकारी के अनुसार क्यूआरटी टीम 5 के प्रभारी सूबेदार कुलदीप सिंह परिहार टीम के साथ सुपर कॉरिडोर पर कार्रवाई करने पहुंचे। टीम ने यहां इंटरसेप्टर वाहन की मदद से निर्धारित गति सीमा का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर चालानी कार्रवाई की।
इस दौरान कोई वाहन 100 तो कोई 121 किमी कि प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ता ने मिला। टीम ने इसी तरह 27 वाहनों लिए के खिलाफ गति सीमा का उल्लंघन करने व अन्य धारा में 40 चालान बनाकर 33 हजार रुपए वसूले। टीम लोगों को सीट बेल्टलगा कर वाहन चलाने की हिदायत भी दी।