Indore: : इंदौर की सड़कों पर जब नाचते गाते निकले किन्नर तो ठहर गए लोग!

लोकल इंदौर। इंदौर की सडक़ों पर शुक्रवार को गुजरने वाले एक दम ठहर सा गया ।सड़को पर सज धजकर बड़ी संख्या में किन्नर निकले और बैंड बाजे की धुन पर जमकर नाच रहे थे।  लोग ठहर कर एक दूसरे से पूछ रहे थे ये किन्नर आखिर नाच क्यों रहे हैं

दरसल आज से इंदौर में 7 दिवसीय राष्ट्रीय किन्नर सम्मेलन प्रारंभ हुआ। इसके पहले नंदलालपुरा स्थित किन्नरों के डेरे से बैंड-बाजे के साथ जुलूस निकाला जिसमें किन्नर जमकर नाचे।

किन्नर समुदाय का यह सम्मेलन देवी अहिल्या न्यू क्लाथ मार्केट केसरबाग रोड के पास आयोजित होगा। देशभर से आये किन्नर जब सडक़ पर नाचते-गाते निकले तो उन्हें देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा।  नंदलालपुरा स्थित डेरे से जुलूस शुरू हुआ जो केशरबाग स्थित सम्मेलन स्थल तक निकला। डेरे पर केकिन्नर जमकर नाचे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×