लोकल इंदौर। सोमवार से शुरू होने वाले सप्ताह की हर सुभग्रह -नक्षत्र के शौकीनों के लिए बेहद खास होगी। शुरुआत में अर्धचंद्राकार चंद्रमा सौरमंडल के सबसे सुंदर ग्रह शनि (सैटर्न) के साथ होकर अदभूत आकाशीय नजारा पैश होगा। समय होगा सोमवार अलसुबह चार बजे का। इस खगोलीय घटना की खुली आंखों से निहारा जा सकेगा।
Indore: इंदौर की इस लड़की को पसीने की जगह निकलता था खून: इलाज से हुई ठीक अब
असंख्य तारों के बीच रविवार देर रात से आगामी तीन दिनों तक चंद्रमा- शनि, मंगल, शुक्र और बृहस्पति ग्रहों की पहचान कराने जा रहा है। नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका बारू ने बताया कि इसे देखने के लिए सुबह 4 बजे पूर्व दिशा में आकाश को निहारना होगा। सोमवार 25 अप्रैल की अलसुबह यह नजारा दिखाई देगा। इस दौरान अर्द्धचंद्राकार चंद्रमा ग्रह शनि के साथ होकर शनि की पहचान कराएगा। यह आगे चलन करते हुए 26 अप्रैल की देर रात को मंगल (मार्स) के नीचे रहेगा। 27 अप्रैल की देर रात तब चंद्रमा जूपिटर और वीनस की जोड़ी के साथ होकर उनका परिचय देगा।
वीनस-जुपिटर नजर आएंगे समाए हुए-
1 मई को तड़के 4 बजे पूर्वी आकाश में वीनस और जुपिटर एक-दूसरे में समाये से होंगे।