लोकल इंदौर । इंदौर का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में इन दिनों अठखेलियाँ करते शेरनी के बच्चों को देखने वालों की कतार लगी है।
गत दिनों यहां शेरनी जमना ने चार शावकों को जन्म दिया था ये सभी अब बड़े होकर बाड़े में मस्ती करते नजर आते हैं।
शेरनी जमना के शावक 18 दिन के हो गए हैं। पहले शेरनी इन्हें अपने मुंह में दबाए बाड़े में उठाकर घूमती थी, लेकिन अब चारों यहां-वहां मस्ती करते, पेड़ों की डालियों पर चढ़ते नजर आते हैं। जमना भी पहले उन्हें बिल्कुल अकेला नहीं छोड़ती थी, लेकिन अब निश्चिंत होकर आराम करती नजर आती है। चार शावकों में एक सफेद है जबकि तीन पीले हैं।
इन शेर के बच्चों की उछलकूद देखने के लिए यहाँ दर्शको की संख्या में इजाफा हो रहा है
नामकरण अभी नहीं – चिड़ियाघर प्रभारी उत्तम यादव के अनुसार बच्चों के बड़े होने पर मां उन्हें थोड़ा अकेला छोड़ने लगती है। फिलहाल किसी बच्चे का नाम तय नहीं किया है। इस प्रक्रिया में दो महीने लगेंगे क्योंकि अभी कोई भी बच्चों के समीप नहीं जा सकता। शावकों के लिंग का पता चलने के बाद नामकरण किया जाता है।