लोकल इंदौर ६ मार्च । स्मार्ट मीटर कंट्रोल रूम पर कम खपत के संकेत मिलने पर शहर वृत्त की टीम ने छापा मारकर चार लाख की बिजली चोरी पकड़ी है। इस पर मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने टीम को बधाई दी है।
मप्रपक्षेविविकं के इंदौर शहर अधीक्षण यंत्री श्री कामेश श्रीवास्तव ने बताया कि स्मार्ट मीटर में दर्ज खपत एवं ट्रांसफार्मर से प्रवाहित बिजली की तुलना की जा रह है, इसी के साथ कंट्रोल सेंटर से भी विभिन्न रिपोर्ट प्राप्त हो रही है।
। जांच के तारतम्य में राजमोहल्ला जोन पर गठित जांच दल के जांच अधिकारी भास्कर घोष को टाट पट्टी बाखल स्थित जावेद मसूददीन के मकान में वास्तविक खपत के तुलना में अत्यंत कम खपत मीटर में दर्ज होना पाया गया। यहां मात्र 1 किलो वाट का लोड दर्ज हो रहा था, लेकिन खपत लगभग 23 किलोवाट की पाई गई। मीटर की विस्तृत जांच करने पर मीटर मेंं छे़ड़छाड़ कर बिजली चोरी किया जाना पाई गई। मौके पर जांच टीम द्वारा भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135/138 के तहत कार्रवाई करते हुए मौका पंचनामा बनाया गया। जांच दल में इंजीनियर यू एस अग्रवाल, भास्कर घोष, राजकुमार शाह कर्मचारी धर्म सिंह ठाकुर एवं विष्णु कुशवाहा उपस्थित थे।
बिजली चोरी के प्रकरण पर उपभोक्ता जावेद मसूददीन पर 4 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया जाएगा।