लोकल इंदौर 29 मॉर्च। इंदौर में कोरोना वायरस की हाई रिस्क को देखते हुए इंदौर कैमिस्ट एसोसिएशन ने शहर के दवा बाज़ार को सोमवार को बन्द रखने का निर्णयलिया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बताया कि कोरोना वायरस की हाय रिक्स को देखते हुए कल सोमवार को दवा बाजार पूर्ण रूप से बंद रहेगा,मंगलवार की सूचना 1 दिन पूर्व कल दे दी जाएगी।
श्री बाकलीवाल ने बताया कि हमने सभी व्यापारियों से आग्रह किया है की खरिदी के समय ऐसी ही दवाइयां खरीदें,जो जरूरी हो,जिससे कि समय की बचत भी होगी और जरूरी दवाइयां आम जनता को भी उपलब्ध हो सकेंगी।