लोकल इंदौर 7 जनवरी। इंदौर के एकमात्र ट्राफिक संचालित करने वाले रोबोट को कल शाम एक युवक व्यक्ति द्वारा तोड़फोड़ करने का वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अर्धनग्न युवक ने रोबोट को हिला हिला कर तोड़ने का प्रयास किया। लोग उसे देखते रहे और वीडियो बनाते रहे।
वायरल वीडियो में वह व्यक्ति रोबोट पर चढ़ कर उसे तोड़ने का प्रयास करता दिख रहा है। उसने रोबोट पर लगी स्क्रीन भी तोड़ दी।भारी संख्या में लोगों के जमा होने पर वह अर्धनग्न युवक मोटरसायकल पर जाता दिखाई देता है। जमा हुए लोग मूक दर्शक बन कर उसे रोकने की बजाय वीडियो बनाते रहे। इस दौरान ट्रैफिक भी अस्त व्यस्त रहा। बताया जा रहा है युवक शराब के नशे में था।