ISO सर्टिफिकेट के लिए इंदौर कलेक्टोरेट का निरिक्षण

लोकल इंदौर १३ जून . दिल्ली से आई ISO की  दो सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को इंदौर के कलेक्टर कार्यालय के नये संकुल का निरिक्षण किया , ये निरिक्षण नए संकुल को ISO प्रमाण पत्र  देने के लिए किया जा रहा है. इस टीम ने दिन में दौरा कर अपनी रिपोर्ट  तैयार की . इस टीम की  अनुशंसा के बाद ही कलेक्टर कार्यालय को iso सर्टिफिकेट मिल सकेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×