लोकल इंदौर ९ जनवरी। इंदौर में बीती रात सड़क पर जख्मी एक ढाई साल के सियार के बच्चे को इलाज हेतु चिड़ियाघर में लाया गया है। शनिवार को लाये गए यह सियार का बच्चा अभी भी यहां अस्पताल में कोमा की स्थिति में है ,
इंदौर चिड़ियाघर के प्रभारी डॉ.उत्तम यादव ने बताया कि यह बच्चा जख्मी हालत में लाया गया था। सियार का बच्चा किसी जानवर या वाहन से जख्मी हुआ पता नहीं चल सका है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की देर रात बिचोली बाईपास पर अवस्था में मिले इस सियार के बच्चे को एनीमल एक्टिविस्टो सुयश विज और लोकंत जैन द्वारा बचा कर चिड़ियाघर ले जाया गया।